मथुरा में भव्य और दिव्य मना पत्रकारों का होली मिलन समारोह

 

 

फाग गीतों पर झूमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी व पत्रकार

 

 

मथुरा। ब्रज प्रेस क्लब द्वारा महानगर के डेम्पीयर नगर स्थित होटल हीरा क्रिस्टल में पत्रकारों का होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें दिल्ली से आए प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा राधाकृष्ण के स्वरूपों के मध्य मनभावन फूलों की होली की प्रस्तुति से सभी आनंदोल्लासित हो उठे। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक पूरन प्रकाश, विधायक राजेश चौधरी, जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय द्वारा राधाकृष्ण के स्वरूपों की आरती कर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ब्रज की होली की अनौखी छटा और परम्परा दूर-दूर तक फैली हुई है। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि फागुन में ब्रज की होली का अलग ही महत्व है। विधायक राजेश चौधरी ने कहा कि यहां की लठामार होली देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है। विधायक पूरन प्रकाश ने कहा कि होली आपसी भाई चारे का पर्व है। कार्यक्रम में पधारे राज्यसभा सांसद चौ.तेजवीर सिंह ने कहा कि आज भी ब्रजभूमि ने होली की प्राचीन परम्पराओं को संजोए रखा है। पूर्व मंत्री व मथुरा के विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मथुरा-वृन्दावन में सबसे अनूठा उत्सव होली ही मनाया जाता है। यह होली अनूठी परम्पराओं के चलते विश्व में प्रसिद्ध है। एमएलसी ठा.ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि होली मस्ती से भरा त्यौहार है और ब्रजभूमि में होली को मनाने की बात ही अलग है। विधायक ठा. मेघश्याम सिंह ने कहा कि होली का पर्व सामूहिकता और आनन्दित जीवन जीने का संदेश देता है।

 

कार्यक्रम में भाजपा के महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी, एसपी सिटी डा.अरविन्द कुमार, रालोद के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी प्रीतम सिंह प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति पवन चतुर्वेदी, अपर नगर आयुक्त सी.पी. पाठक, जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सुचारी, सीएमओ अजय कुमार वर्मा, डिप्टी सीएम रोहताश कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त कर सभी पत्रकारों को होली की शुभकामनाएं दी।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ.कमलकान्त उपमन्यु एडवोकेट, अमर उजाला के जिला प्रभारी श्याम ओझा, दैनिक जागरण के जिला प्रभारी विनीत मिश्रा, हिन्दुस्तान के जिला प्रभारी दिलीप चतुर्वेदी, ब्रज प्रेस क्लब के महासचिव पवन नवरत्न व वरिष्ठ समाजसेवी टैक्नोक्रेट हितेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]