24 मार्च को धूमधाम से निकलेगा चतुर्वेदी समाज का होली डोला

 

 

मथुरा।श्री माथुरचतुर्वेद परिषद के तत्वाधान में निकलने वाले होली डोला के संबंध में आज दोपहर 2.00 बजे श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक चतुर्वेदी समाजवाडी भैंस बहोरा पर संपन्न हुई।

जिसमें 24 मार्च को होने वाले होली डोला के संबंध में लोगों के विचार जाने जिसमें सभी लोगों ने एक मत से कहा के चतुर्वेदी समाज की परंपराओं के अनुरूप इस डोले की भव्यता को बनाए रखने के लिए हम सभी प्रयासरत है और यह – डोला पूरी भव्यता के साथ निकले इसके लिए सभी एक साथ है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री महेश पाठक ने कहा कि चतुर्वेदी समाज के लोग देश- ■ विदेश में पहचाने जाते हैं और उस चतुर्वेदी समाज की परंपरा जिसमें

होली की तन और ब्रज के सुप्रसिद्ध रसिया का गायन ही हमारी परंपरा है।मैं इस बैठक के माध्यम से सभी नगरवासियों से और जनता से ही अपील करता हूं इस डोले में अपनी सहभागिता जरूर दें।लेकिन संयम के साथ और इन सब चीजों का विशेष ध्यान रखें की शुद्ध फूल और गुलाल ही ऊपर से फेंक अधिक से अधिक फूल की पत्तियों का इस्तेमाल करें जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो।

बैठक का संचालन करते हुए परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने कहां के इस मेले को भव्य बनाने के लिए एक आयोजन समिति का गठन शीघ्र किया जाना चाहिए जो आयोजन समिति इस पूरे मेले की व्यवस्थाओं को अंजाम दे।जो व्यक्ति जिन्होंने डीजे के लिए आवेदन किए हैं उन सभी कोआयोजन समिति अलग से बैठक कर उनसे जानें के वह क्या इस मेले में करना चाहते हैं और उसी के अनुरूपण को परमिशन दी जाए। बैठक में योगेंद्र चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी एल्पाइन, संतोष पाठक, अरविंद चतुर्वेदी, उमाकांत चतुर्वेदी एडवोकेट, आदि ने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर संरक्षक नवीन नागर, गिरधारी लाल पाठक, उमाकांत चतुर्वेदी, आनंद चतुर्वेदी नंदा, सोमनाथ चतुर्वेदी, शिव कुमार चतुर्वेदी, कमल चतुर्वेदी, प्रवीन चतुर्वेदी, रतन लाल चतुर्वेदी, अमित पाठक, उमेश चतुर्वेदी, नवनीत चतुर्वेदी, संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, राजकुमार कप्पू, नीरज चतुर्वेदी, संजय चतुर्वेदी, नितिन पटवारी, मंत्री द्वारकेश तिवारी, सौरभ चतुर्वेदी, सोनू चतुर्वेदी, सुमित चतुर्वेदी, अनुज पाठक, चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]