
माध्यमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न
मथुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया। प्रशिक्षण की शुरूआत वरिष्ठ प्रवक्ता राघवेन्द्र सिंह ने की। उन्होने एनईपी 2020 एवं एनसीएफ 2023 में हुए स्कूली व्यवस्था परिवर्तन एवं इसके क्रियान्वयन के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण प्रभारी नरेन्द्र सिंह के प्रवक्ता डायट ने उद्देश्यों, समावेशी शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता एवं संदर्भदाता छीतर सिंह प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षण शास्त्र, भारतीय ज्ञान प्रणाली, एकेडमिक नेतृत्व, संप्रेषण कौशल संदर्भदाता कविता सक्सेना प्रधानाचार्या द्वारा टीएलएम उपयोग, शिक्षाप्रौद्योगिकी, साइबर क्राइम शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण व्यावसायिक कौशल, आकलन एवं मूल्यांकन विषय पर प्रकाश डाला गया। जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने माध्यमिक विद्यालय में एनईपी 2020 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु शिक्षकों को अभिप्रेरित किया गया। उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य राजेंद्र बाबू द्वारा। एनईपी में आए शिक्षा परिवर्तन के संबंध में अवगत कराते हुए विद्यालय में इसके क्रियान्वयन हेतु समस्त शिक्षकों को निर्देशित किया। प्रशिक्षण में हिमांशु रावत, हरेश कुमार आदि मौजूद थे।