
सौंख चेयरमैन बने निकाय एसोसिएशन के प्रदेश सचिव
मथुरा। उत्तर प्रदेश के चेयरमैनो की स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन के तत्वावधान में हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश पदाधिकारियो को मनोनीत किया, और चेयरमैन के हितों में निर्णय लेने का संकल्प लिया। इससे कस्बा भाजपाइयों में खुशी की लहर है।बुधवार को लखनऊ स्थित स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रदेश के सभी चेयरमैनों की बैठक में हिस्सा लेकर नगर पंचायत साँख के चेयरमैन योगेश लंबरदार लौट। बैठक में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देशराज सिंह ने भाजपा के चेयरमैन योगेश लंबरदार को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया है। इससे भाजपाइयों में खुशी की लहर है। प्रदेश सचिव बने चेयरमैन योगेश लंबरदार का सभासदों सहित भाजपाइयों ने स्वागत किया। प्रदेश सचिव योगेश लंबरदार ने कहा कि एसोसिएशन की रीति नीतिओ पर
कार्य करते हुए मजबूती प्रदान करेंगे। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर जगदीश कुन्तल, पूर्व चेयरमैन भरत सिंह, संजय चौधरी, साकेत बाबू अग्रवाल, प्रहलाद सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतेंद्र चौधरी, विश्वेन्द्र चतुर्वेदी, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, खैम कुशवाह, साबू चौधरी, विनोद चौधरी, चंद्रशेखर, सागर गर्ग, संतोष चौधरी, सुनिया पहलवान, भोले शंकर, रामेश्वर लंबरदार आदि उपस्थित थे।