
नगर आयुक्त ने किया नाला सफाई का औचक निरीक्षण
मथुरा। वर्षा से पूर्व नगर निगम द्वारा नाले-नालियों की सफाई का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। शहर के प्रमुख अंबाखार नाले की सफाई व्यवस्था का नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने औचक निरीक्षण किया।इसके बाद वे बीएसए पुलिया के निरीक्षण को पहुंचे। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार के द्वारा अवगत कराया गया कि यहां से नगर के 4 छोटे नाले गुजरते हैं। इसके दृष्टिगत उक्त पुलिया का तलीझाड
सफाई कार्य आवश्यक है साथ ही उक्त पुलिया के साफ होने के उपरान्त बी एस ए मार्ग पर जलभराव की समस्या नहीं होगी। इस पर नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त पुलिया की सफाई का कार्य तत्काल कराया जाए।जिससे वर्षा के दौरान जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक सौरभ अग्रवाल, राजकुमार लवानियां एवम गैराज इंचार्ज राजेश यादव उपस्थित रहे।