योगी ने गर्भगृह में की पूजा, भागवत भवन में अभिषेक

 

 

जन्मस्थान पहुंचे योगीः कहा- श्रीकृष्ण ने भागवत गीता के माध्यम से दी नई संजीवनी

 

मथुरा ।  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर आज सुबह निर्धारित कार्यक्रम के तहत्त प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्मस्थान पहुंचे। उन्होने गर्भ गृह में पूजा-अर्चना की। इस दौरान मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आम श्रद्धालुओं को रोक दिया गया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह जन्मभूमि पहुंचे। यहां केशव देव, योगमाया, गर्भगृह तथा भागवत भवन आदि में दर्शन कर विधिविधान से पूजा अर्चना की। दर्शनों के बाद मन्दिर में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति वंदना के अनुसार 5251 वर्ष पूर्व श्रीहरि भगवान श्रीकृष्ण के पूर्ण अवतार के रूप इसी स्थान पर लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण ने मां देवकी और वासुदेव के सुपुत्र के रूप में इस धराधाम पर अवतरित होकर के धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना का कार्य त्रेता द्वापर युग में पूर्ण कर- के हम सबके सामने श्रीमत भगवत गीता के अपने शाश्वत मंत्रों के माध्यम से एक नई संजीवनी दी है। योगी ने कहा कि जिस धर्म के पद का अनुस्मरण करने जो सत्य एवं न्याय का स्थापना का संदेश उन्होंने आज से पांच हजार वर्ष पूर्व दिया था। । हम इस मार्ग का अनुस्मरण करते हुए लोक मंगल और राष्ट्र मंगल के अभियान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ कार्य कर सकें। भागवत गीता में में जीवन का सार छिपा हुआ है। श्रीकृष्ण के दिखाएं मार्ग पर सभी देशवासियों को चलना होगा। सभी को मिलकर विकसित भारत की परिकल्पना में अपना योगदान देना होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]