भाजपा निरंतर संविधान पर चोट कर रही है: विनोद    

 

 

 

मथुरा। समाजवादी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे संटीविधान मान स्तंभ अभियान और पीडीए छात्र जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत गुरुवार को बरारी स्थित कार्यालय में संविधान मान स्तंभ और पीडीए छात्र जागरूकता स्थापना सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनोद सविता ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान व आरक्षण पर लगातार कुठाराघात कर रही है। शिक्षक भर्ती में आरक्षण की अनदेखी उदाहरण है।उन्होंने कहा कि सपा संविधान व आरक्षण की रक्षा के लिए निर्णायक संघर्ष के लिए प्रतिबद्ध है। सपा कार्यकर्ताओं ने बरारी स्थित कार्यालय पर संविधान मान स्तंभ को स्थापित किया।विशिष्ट अतिथि समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान इदरीश ने कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा नौजवानों के हितों की बात करते है रोजगार, फीस वृद्धि, मुफ्त शिक्षा, रोस्टर प्रणाली, डिजिटल डिवाइड, आरक्षण में भ्रष्टाचार, आदि मुद्दे की लड़ाई लड़ी जा रही है। सरकार आने पर सभी मुद्दे प्राथमिकता के साथ लागू किया जाएगा। पीडीए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने सामाजिक न्याय, युवाओं के अधिकारों और देश की तरक्की में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार समाजवादी पार्टी का पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक गठबंधन समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और सबको समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हीं के आह्वान पर संविधान मान स्तंभ अभियान चल रहा है

पूर्व विधायक हुकमचंद तिवारी ऊंट जिला अध्यक्ष सुभाष पाल रवि यादव विभोर गौतम मुन्ना मलिक पवन चौधरी डॉक्टर आजाद में भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ने कहा बाबासाहब भीमराव अंबेडकर जी के सद्प्रयासों से हमारे संविधान में एक जनाधिकार के रूप में सामाजिक न्याय को सुनिश्चित करने का मूल आधार बना और देश के लोकतंत्र की स्थापना का मूल सिद्धांत भी

कार्यक्रम में मुख्यरूप से दिगंबर सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य , लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष पवन चौधरी,डॉ आजाद बेग,नरेश यादव,चिवचरण तोमर,गगन रावत,गौरव गोस्वामी,कृष्ण मुरारी,ओमप्रकाश,अभिषेक यादव,सतीश पटेल,मनीष अग्रवाल,दिनेश यादव,बच्चू सिंह,शिव सिंह,लखन गुर्जर, सुशील एडवोकेट,गोविंद, नीटू भाई,जितेंद्र सेंगर,मनीष अग्रवाल,रमेश सैनी,सुरेश यादव,रवि दिवाकर,कमरुद्दीन मलिक, चरन गुर्जर,हरदीप चौधरी,दिगंबर सिंह,साबिर उस्मानी,शाहरुख उस्मानी,राजेंद्र लोधी,अब्दुल मलिक,मुरारी यादव,महेंद्र चौधरी,चेतन चौधरी,नरेंद्र सिंह प्रधान,मोहर सिंह,धर्मेंद्र चौधरी,मोनू ठाकुर,सोनू ठाकुर,किशन अहेरिया, लाखन सिंह,हुकुम सिंह,शैलेंद्र,विजय,सुरेश यादव,घनश्याम पंडित,ठाकुर कारे सिंह,राम निवास यादव,जीतू यादव,किशन ,इंद्रपाल,आदि उपस्थित रहे वीसीकार्यक्रम का संचालन डॉ अबरार हुसैन ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]