प्राचीन श्री दसभुजी गणेश मंदिर पर लगा 51 सौ लड्डू का भोग

 

 

मथुरा । दशभुजी गणेश भालावाला मित्र मंडल द्वारा श्री दसभुजी गणेश मंदिर गुजरहट्टा चोबिया पाडा पर आज गणेश जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में धार्मिक आयोजन किये गए जिनमें गणश जी के विग्रह का भव्य पंचामृत अभिषेक श्रीजी पीठाचार्य ठाकुरजी महाराज के निर्देशन में मनीष बाबा द्वारा किया गया। वृहद मंत्रोचारण के मध्य अभिषेक तथा गणपति सहस्राचन किया गया। जिसमे 5100 लड्डू का प्रसाद लगाया गया। गणेश विग्रह का भव्य फूलबंगला तथा भजन

संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलदीप पहलवान, दीपेंद्र चतुर्वेदी, दीपक, आशीष, भाईयो पुजारी, कुलदीप एडवोकेट जादू, राजीव, लवकुमार, कैलाश, ज्ञानेंद्र, जमुना मनीष, विजय विक्की, हनु, विकास नितिन, निक्की, सचिन भईया लाल, सौरभ, छोटू, धुर्वा व्यास चिंटे, पंकज आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]