
पूर्व पार्षद भाजपा सहित कुछ लोग बसपा में हुए शामिल
मथुरा। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु. मायावती जी के आदेशनुसार पेरियार ई.वी. रामास्वामी नायकर जी की जयंती पर पूर्व पार्षद सहित कुछ लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं आगरा मंडल ऑर्डिनेटर नरेश सिंह व आगरा मंडल प्रभारी राजाराम निगम जी ने पुष्प अर्पित करते हुए बताया बहुजन महापुरुषों में पेरियार जी ने अंधविश्वास और पाखंडवाद को उखाड़ फेंकने का काम किया एवं उन्होंने जन आंदोलन किए और समता मूलक समाज की स्थापना की। वहीं जिला प्रभारी ओमप्रकाश बघेल ने बताया पूर्व पार्षद प्यारेलाल भाजपा मुख्तियार सिंह गौतम व डॉक्टर सुरेश कुमार जी ने समर्थको सहित बहुजन समाज पार्टी का दामन थामा है वहीं डॉ सुरेश सिंह ने बताया आजाद समाज पार्टी कोई दल नहीं है ऐसा लगता है वह है एक दलदल है और बताया शोषित दलित पिंडितो वंचितों की अगर सही लड़ाई लड़ रहा है तो वो है बहन कुमारी मायावती जी है बहन जी में विश्वास है
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश कर्दम जिला प्रभारी ओमप्रकाश बघेल खेमचंद पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश बाबूजी पूर्व मंडल प्रभारी मुनेश कुमार विधानसभा अध्यक्ष पवन सेक्टर अध्यक्ष ब्रम्हाराज सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।