
संत प्रेमानंद महाराज पहुंचे राधाकुंड
मथुरा। प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज बुधवार को भोर में राधा कुंड संगम पर पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से राधा रानी की पूजा अर्चना की। प्रेमानंद महाराज ने श्री राधा रानी को कुंड में नौका विहार कराया। कुंड के चारों तरफ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों के साथ श्री हित हरिवंश व राधा नाम का कीर्तन किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि गत पुलिस फोर्स मौजूद रही। महाराज जी के दर्शन को भीड़ उमड़ पड़ी। उन्होंने कहा कि राधा नाम भजन में बहुत बड़ी शक्ति है। इसके जपने से सभी दुख दूर होते हैं। यहां से प्रेमानंद महाराज गिर्राज तलहटी गोविंद कुंड आदि जगह पहुंच गिरिराज जी को नमन किया।