वैष्णों देवी शोभायात्रा पर बरसे फूल

 

 

मथुरा । शहर में माँ वैष्णो देवी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा की झॉकियों में माँ वैष्णो का डोला, काली अखाड़े से सुसज्जित थी। महाराष्ट्र, ग्वालियर, वृन्दावन, मथुरा के बैण्ड एवं नासिक का पी०सी०एम० ढोल अपनी स्वर लहरियों से वातावरण को गुंजायमान कर भक्तिमय बना रहे थे। काली का स्वरूप व पटेबाज अपनी पटेबाजी का प्रदर्शन कर रहे थे। पंरपरागत परिधान में 121 मातृ शक्तियाँ कलश धारण कर पथ संचलन कर रही थी। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से धर्म ध्वजा , गणेश जी, केशवदेव, शिव परिवार, कैला देवी, वैष्णो देवी, चामुण्डा देवी, लक्ष्मीनारायण, सालासर बालाजी, महालक्ष्मी, महासस्वती, महाकाली के स्वरूपों सहित विभिन्न झॉकियों शोभायमान थी । भगवती का मुख्य डोला भक्तों के आकर्षक का केन्द्र रहा। शोभायात्रा स्वामी घाट से प्रारम्भ होकर चौक बाजार, मण्डी रामदास, डीग गेट, रूपम टाकीज चैराहा होती हुई गोविन्द नगर थाने के निकट जवाहर विद्यालय इण्टर कालेज के मैदान में पहुँची। वहाँ वेदोक्त रीति से मंत्रोच्चारण में मध्य भगवती का पंचामृत महाभिषेक, कन्या लांगुरा पूजन किया गया। शोभायात्रा में डा. अंशुमान गोयल, शशांक पाठक, रवि मंगलम, विवेक सूतिया, बंटी गोला, अंकित कसेरे, चिराग वर्मा, पवन अग्रवाल, अमित भारद्वाज, अंकित वर्मा, सोना पाठक, प्रणव गोस्वामी, हर्षवर्धन शास्त्री, दिव्यांक अग्रवाल, जीतू सैनी, दीपक गोला, अंकुर अग्रवाल, हिमांशु सूतिया, राजेश गोला, मोहित अग्रवाल, दिनेश सदाबाद, तरूण चैम्बाल, अमित मित्तल, मौसम अग्रवाल, गिरीश शास्त्री, धीरज गोला, विजय बंसल, राजेश सैनी, आशीष अग्रवाल मोहित गुप्ता, विवेक सिंघल, गिरधर अग्रवाल, अनुज राजपूत, गौरव कसेरे, मनोज अग्रवाल आदि थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]