प्रभारी मंत्री ने ताबड़-तोड़ किए निरीक्षण, पीड़ितों की सुनी समस्याएं

 

 

मथुरा ।  जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उप्र सरकार में स्वतंत्र प्रभार शिक्षा विभाग राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को अपने भ्रमण के दौरान विकास कार्यों एवं विद्यालय के निरीक्षण के साथ साथ स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली।प्रभारी मंत्री ने विकास खण्ड राया के ग्राम पिरसुआ में बनी अस्थायी गौशाला और गोसना प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वह अपने निर्धारित समय ग्राम पिरसुआ पहुंचे जहा उन्होंने जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह के साथ अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने गौशाला में गाय को माला पहनाकर गुड़चारा खिलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम समाज की जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जे की शिकायत मंत्री से की वही पिरसुआ रेलवे क्रासिंग पर हादसे को लेकर डिवाइडर बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हाकिम शर्मा रामप्रकाश शर्मा विनोद गोविन्द आदि ग्रामीण मौजूद रहे। इसके बाद वह राज्यमंत्री गोसना स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे जहां छात्राओं द्वारा मंत्री का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पांचवी क्लास के छात्र छात्राओं से सवाल पूछे जहां छात्रों ने मंत्री के सवालों का

जवाब धैर्य पूर्वक दिया। छात्रों के जवाब पाकर मंत्री जी खुश नजर आये। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त प्रधानाध्यापक गोवर्धन दास गुप्ता ने मंत्री को बुके-स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान हरिओम गुप्ता प्राची

अग्रवाल नीरू शर्मा सीनू शर्मा एसआरजी अमित कुमार शिवकुमार दिव्या मिश्रा आदि मौजद रहे। निरीक्षण के बाद मंत्री का काफिला यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए वृन्दावन पहुंचा। उनके काफिला में सीडीओ मनीष मीना उपजिलाधिकारी मांट अभिनव

जैन डीपीआरओ किरण चौधरी विकास खण्ड अधिकारी सतेंद्र सिंह पशु चिकित्साधिकारी कृष्णवीर सिंह पंचायत सचिव नीरज चौधरी सहित पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने जनपद की 2 बड़ी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें सर्वप्रथम जी. एवं 12 ट्रांजिट हॉस्टल 04 ब्लाक पुलिस लाईन के निर्माण का कार्य को देखा। इसके अलावा यमुना एक्सप्रेस-वे से वृन्दावन (पागल बाबा मन्दिर) तक फेर लेन मार्ग के निर्माण के साथ ही यमुना नदी पर बन रहे पुल का निरीक्षण कर गुणवत्ता को परखा और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के पश्चात शिक्षा मंत्री ने वात्सलय ग्राम पहुंच कर साध्वी ऋतंभरा से आर्शीवाद लिया। मंत्री का काफिला सीधे जिला मुख्यालय पहुंचा। यहां पर उन्होंने डीएम और एसएसपी के साथ एक कोर कमेटी की बैठक लीबैठक के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारी पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, आई.जी.आर.एस. एवं विकास कार्यक्रमों सीएम वैशबोर्ड की समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]