
संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे दीन दयाल धाम
– संघ अधिकारियों ने की मोहन भागवत की अगवानी
फरह। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ० मोहन भागवत शनिवार की सायं 6:14 बजे दीनदयाल धाम के समीप स्थित दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र गऊ ग्राम परखम, फरह पहुंच गए। वहीं संघ के वरिष्ठ सहकार्यवाह रामदत्त चक्रधर, क्षेत्र कार्यवाह डॉ० प्रमोद शर्मा, क्षेत्र प्रचारक महेंद्र शर्मा, ब्रज प्रांत कार्यवाह राजकुमार, प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, सर्व व्यवस्था प्रमुख महावीर और सह सर्व व्यवस्था प्रमुख हरी शंकर शर्मा ने उनकी अगवानी की। वहीं जानकारी देते हुए मुकेश शर्मा ने बताया संघ प्रमुख अतिथियों के लिए बनाई गई सप्तकुटीर के गौतम ऋषि कुटीर में ठहरने के व्यवस्था की गई है।