यातायात नियमों के पालन से ही दुर्घटनाओं में आएगी कमीः एसएसपी

 

 

 

 

 मथुरा। भक्ति वेदांत स्वामी मार्ग स्थित अक्षय पात्र फाउण्डेशन एवं चंद्रोदय मंदिर के प्रांगण में नागरिकों को सडक सुरक्षा, यातायात के नियमों के विभिन्न पहलुओ के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि यातायात नियमों के पालन करने से ही हम दुर्घटनाओं से बच सकते है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर अक्षय पात्र फाउण्डेशन के संत अन्नतवीर्य दास ने अक्षयपात्र की कार्य प्रणाली के विषय में अवगत कराते हुए बताया कि संस्था जनपद के लगभग 2000 विद्यालयों तक गरमा-गरम, पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराने का सेवा कार्य करती है। इस सेवा कार्य में ड्राइवरों की भूमिका महत्वपूर्ण है। अतः इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होना आवश्यक है पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार ने यादव ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की प्रेरणानुसार न सिर्फ प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाए गये अपितु प्रत्येक यातायात तथा सिविल पुलिसकर्मी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में हर संभव प्रयास से सकारात्मक योगदान देकर इस 30 दिन के अभियान को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

 

पुलिस विभाग द्वारा यातायात माह का शुभारंभ जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चार नवंबर को किया गया। इस सम्बन्ध बहुयामी योजना के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक कराने की योजनाओं का निर्माण किया गया। एनजीओ के उन व्यक्तियों को जिन्होने यातायात पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर यातायात माह की सफल

 

बनाने में योगदान दिया उन्हें स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापन दिया गया तथा अति विशिष्ट योगदान देने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अक्षयपात्र के सुरेश्वरदास, जितेन्द्र कुमार शर्मा विभागाध्यक्ष, अमित झा ऑपरेशन हेड, राजीव रावत एचआर मैनेजर, राधेश्याम उपाध्याय सभ्य नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]