
84 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई
मथुरा। राया में प्राथमिक विद्यालय गढी परसा में आज पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का आयोजित किया गया। पोलियो बूथ का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव पचौरी द्वारा किया गया। पोलियो बूथ पर आज कुल लक्ष्य 100 के सापेक्ष 84 बच्चों को पोलियो की ड्राप पिलाई गई ।
विद्यालय के बच्चों को टोली बनाकर 0 से 5 वय वर्ग के बच्चों को विद्यालय में पोलियो बूथ पर पोलियो की दवा पिलाने हेतु भेजा गया। अक्षय पत्र संस्था द्वारा विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को खाने के लिए मध्यान भोजन भेजा गया। जिसे वितरित कराया गया