
अंतिम गुरूवार को बेलवन में मां के दर्शन को उमड़ा सैलाब
मथुरा । मांट कस्बे के जहांगीरपुर गांव के पास यमुना किनारे बेलवन मंदिर में मां महालक्ष्मी के दर्शन के लिए पौष माह के अंतिम गुरूवार को बड़ी संख्या में भक्त उमड़े। भक्तों ने मां के दर्शन कर मनौती मांगी। भंडारे में खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से शुरू हुआ भक्तों के आने क्रम देर शाम तक जारी रहा। इस अवसर पर लगे मेले में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की और बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। पौष माह के अंतिमगुरूवार को सुबह से ही श्रद्धालु बेलवन पहुंचने लगे। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने घंटों इंतजार कर मां के दर्शन किए। भक्तों के सैलाब के कारण रास्ते में जगह- जगह जाम की स्थिति भी उत्पन्नहो गई। दूर-दराज से आए भक्तों ने मंदिर पर भंडारा भी किया। यहां श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अलसुबह से शुरू हुआ भक्तों के आने क्रम देर शाम तक जारी रहा। मेले में बच्चों ने झूलों का लुत्फ उठाया। महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। दर्शन के लिए आए भक्तों को भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। महालक्ष्मी ग्राम सेवा समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि इस बार पौष माह में चार मेले आयोजित हुये।