
हाथरस पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली
अष्टधातु की करोङों रुपये की 3 मूर्तियां बरामद — मुस्तकीम अली — 19-05-21
हाथरस पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी एसओजी टीम व थाना सिकन्दराराऊ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही मे पुरदिलनगर के सैकड़ों वर्ष प्राचीन मंदिर से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई करोङो रुपये की अष्टधातु की मूर्तियों की डकैती की घटना में लूटी गई बहुमूल्य 3 अष्टधातु की मूर्तियों को किया बरामद,साथ ही 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
हाथरस । सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के पुर्दिल नगर कस्बे में स्थित सैकड़ों वर्ष प्राचीन ठाकुर मुरली मनोहर जी के मंदिर मैं 27-28 नवंबर 2019 की रात को डकैतों ने धावा बोलकर सैकड़ो वर्ष पुरानी करोड़ों रुपए की 4 अष्ट धातु की मूर्तियां लूट ली गई थी इस घटना के बाद खुलासे के लिए उस समय हाथरस पुलिस के साथ SOG और STF भी लगी थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी वहीं क्षेत्रीय लोगों द्वारा भी कई महीने तक मूर्तियों की बरामदगी के लिए आंदोलन भी किया गया था लेकिन मूर्तियां बरामद नहीं हुई अब पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा नए सिरे से तेज तर्रार इस्पेक्टर जगदीश चन्द्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और मूर्तियों की बरामदगी के प्रयास शुरू कर दिए गए, आज पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया की पुरदिलनगर मंदिर से चोरी हुई करोड़ों रुपए की अष्टधातु की तीन मूर्तियों को बरामद कर लिया गया है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिन से 2 अवैध देसी तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं इस गुड वर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक हाथरस के द्वारा ₹25000 के नगद इनाम देने की घोषणा की है।
“””””