मथुरा में अनलॉक होते ही बिहारी जी, जन्मभूमि और द्वारकाधीश के दर्शन खुलने का ऐलान

 

मथुरा। जनपद के प्रमुख धार्मिक स्थल श्री बिहारी जी मंदिर वृंदावन और श्री कृष्ण जन्म भूमि के मंगलवार 1 जून से तथा श्री द्वारकाधीश मंदिर में आम श्रद्धालुओं के दर्शन 2 जून से खोल दिए जाएंगे। श्री द्वारकाधीश मंदिर में सुबह और शाम दो-दो झांकी के दर्शन होंगे। मंदिर में एक बार में पांच व्यक्तियों को प्रवेश दिया जायेगा।

वृंदावन में विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन 1 जून मंगलवार से आरंभ कर दिए जाएंगे। भक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही कर पाएंगे। दर्शनों को जानकारी देते हुए मंदिर के उप प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया कि मंदिर प्रबंधन द्वारा भक्तों को दर्शन कराने की पूर्ण व्यवस्था कर ली गई है। सर्वप्रथम भक्तों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उसी के बाद भक्तों को दर्शन हो पाएंगे। एक बार में 5 भक्तों को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है। साथ ही लोकल श्रद्धालुओं के लिए आधार कार्ड दिखाकर दर्शन संभव हो पाएंगे। कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन कराया जाएगा।

कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे अथक उपायों के क्रम में जारी नवीनतम दिशा निदेशों के तहत श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा द्वारा प्रबंध-समिति के साथ की गई वर्चुअल चर्चा के उपरांत आम दर्शनार्थियों के लिए श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन की सुविधा कल एक जून मंगलवार से आरंभ करने एलान किया गया हैं । दर्शनों का समय प्रातः7 बजे से 12 बजे तक व सांय कालीन बेला हेतु अपरान्ह 3.30 बजे से सांय 6. 30 बजे तक नियत किया गया है । उक्त संदर्भ में प्रबंध-समिति के वरिष्ठ सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजिंग आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण करली गयी हैं। चर्चा में संस्थान के संयुक्त मुख्य अधिशासी राजीव श्रीवास्तव विशेष कार्याधिकारी विजय बहादुर सिंह, मंदिर अधिकारी अनुराग पाठक आदि सम्मिलित रहे ।

मंदिर ठाकुर द्वारकाधीश जी महाराज के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एड. के अनुसार अनलॉक की गाइडलाइन के संबंध में 2 जून से भक्तों के लिए दर्शन खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दो झांकी सुबह और दो झांकी शाम को खुलेगी। प्रथम झांकी 8ः15 से 8ः45 तक और द्वितीय झांकी 10ः15 से 11ः00 बजे तक और सायंकाल को 4ः45 से 5ः15 तक और 6ः15 से साईं काल 7ः00 बजे तक दर्शन होंगे । इस प्रकार 4 झांकियों में दर्शन होंगे। आरती भीतर होंगी ताकि भीड़ न हो परिक्रमा बंद रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मंदिर के मुख्य गेट पर एक बार में केवल 5 व्यक्तियों का प्रवेश होगा और वह भी बगैर मास्क के किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस व्यवस्था में एक गेट से भक्तों का प्रवेश होगा और दूसरे गेट से भक्तों के निकास की व्यवस्था की गई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]