जिलाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी वृक्षारोपण करते हुए

 

 

प्रदेश के ऊर्जामंत्री ने किया वृक्षारोपण, अधिकारियों को दिए छायादार, फलदार एवं मौसमी वृक्ष लगाने के निर्देश

 

मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जनपद मथुरा भ्रमण के दौरान श्री बांके बिहारी जी के दर्शन एवं पूजा की। जिसके बाद मंत्री श्रीशर्मा ने केसी घाट के निकट पांटून पुल के पास, वृन्दावन में पागल बाबा मन्दिर के सामने, प्रेम मन्दिर से छटीकरा मार्ग पर तथा गोवर्धन रोड़ मथुरा शिरड़ी बाबा स्कूल के पास वृक्षारोपण किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि योगी सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को पारदर्शिता से गांव-गांव तक पहुंचा रही है। गांव-गांव में साफ-सफाई रहे, जागरूकता का अभियान चले, साथ ही टीकाकरण भी सभी लोग करवाएं, क्योंकि कोरोना वायरस अभी गया नहीं है। उन्होंने आमजनमास से आग्रह किया कि वे भी बढ़ चढकर वृक्षारोपण करें तथा अपने आस-पास वृक्षों का ध्यान रखें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि छायादार, फलदार एवं मौसमी वृक्ष लगायें।

इसी क्रम में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भी मा0 मंत्री जी के साथ विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जितने भी वृक्ष लगाये गये हैं, उनकी जियो टैगिंग करा ली जाये और समय समय पर संबंधित क्षेत्रों में वृक्ष लगाये गये हैं, उनका निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी, यदि इस कार्य में कोई अधिकारी लापरवाही करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]