मथुरा शहर में खुले पड़े बिजली बॉक्स को है किसी मौत का इंतजार

 

 

-विद्युत बॉक्स को छू रहा जलभराव, आए दिन दौड़ता है करंट, विभाग बेखबर

 

मथुरा। शहर में विद्युत सुधार के लिए बिजली विभाग भले ही लाखों रुपए खर्च कर रहा हो लेकिन विभाग की अनदेखी इस समय किसी जनहानि का कारण बन सकती है। कैला नगर में खुले पड़े बिजली बॉक्स को अब किसी मौत का इंतजार है। अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद इस हादसे के बाद ही बिजली विभाग की नींद खुल सके।

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के गृह जनपद मथुरा के सौंख रोड स्थित कैला नगर कॉलोनी में लगा विद्युत बॉक्स पिछले कई दिनों से खुला पड़ा है। भारी आबादी वाले इस इलाके से आए दिन हजारों लोग गुजरते हैं। इतना ही नहीं कई बार खुले पड़े इस विद्युत बॉक्स पर मुंह मारते कई जानवर भी इसकी चपेट में आकर काल के ग्रास में समा चुके हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है। रविवार को आई तेज बारिश के बाद कॉलोनी में हुए जलभराव का पानी इस बॉक्स को छूने लगा तो आसपास के लोगों ने वहां से आवाजाही बंद कर दी। स्थानीय लोग कई बार लिखित व मौखिक रूप से इसकी शिकायत कर चुके हैं बावजूद इसके अभी तक किसी भी अधिकारी व कर्मचारी ने इस खुले बॉक्स को बंद कराने की जरूरत नहीं समझी। अनिल कुमार शर्मा, दिनेश गोला, सुनील ठाकुर, मुन्ना शर्मा, कपिल दीक्षित आदि ने शीघ्र ही इस खुले बॉक्स को बंद कराने की मांग की है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]