
बसपा के आगरा मंडल प्रभारी-पंडित योगेश कुमार द्विवेदी ने छोड़ी बसपा बसपा
मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के राष्टीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी जी के दिल्ली निवास पहुँचकर बसपा के मंडल प्रभारी पंडित योगेश कुमार द्विवेदी ने थामा राष्टीय लोकदल का दामन पिछले 17 साल से बसपा में रहें पंडित योगेश कुमार द्विवेदी 2014 में बसपा की टिकट पर हेमा मालनी के सामने लड़े सासंद का चुनाव 1 लाख 89 हजार आये वोट 2014 में श्रीकांत शर्मा ऊर्जामंत्री के सामने लड़े मथुरा वृन्दावन बिधानसभा से चुनाव 48 हजार 500 आये वोट बर्तमान में बसपा के आगरा मंडल के प्रभारी है पंडित योगेश कुमार द्विवेदी वृन्दावन की पूर्व चैयरमेन श्रीमती पुष्पा शर्मा जी के बड़े सपुत्र है पंडित योगेश द्विवेदी आज बसपा का दामन छोड़ थामा लोकदल का दामन राष्टीय लोकदल मथुरा में छाई खुसी की लहर हर कार्यकर्ता पंडित योगेश कुमार द्विवेदी के राष्टीय लोकदल में शामिल होने पर कर रहा है खुसी जाहिर बसपा को लगा जोर का झटका पंडित योगेश कुमार द्विवेदी बसपा के एक कद्दावर नेताओ में गिने जाते थे एक अच्छे बक्ताओ व प्रवक्ताओं में पंडित योगेश कुमार द्विवेदी की होती थी मथुरा जिले में गिनती पूर्व में राजस्थान के प्रभारी रहें चुनाबो में दिल्ली राजस्थान गोरखपुर आदि जगह पार्टी के लिये कर चुके है काम पंडित योगेश कुमार द्विवेदी के बसपा छोड़ने से जिले में बना हुआ है चर्चा का विषय अभी हाल में बल्देव में बार्ड नंबर 30 पर पंडित योगेश कुमार द्विवेदी ने निभाई अनिल बघेल को जिला पंचायत सदस्य जिताने में अहभ भूमिका आज राष्टीय अध्यक्ष श्री जयंत चौधरी के सामने हुए दिल्ली आकर राष्टीय लोकदल में हुए शामिल आज राष्टीय लोकदल परिवार के सक्रिय सदस्य के रूप में हुए शामिल राष्टीय लोकदल मथुरा जिले के लिये एक बड़ी सफलता देख रहा है पंडित योगेश कुमार द्विवेदी के आने से राष्टीय लोकदल को मिलेगी और मजबूती पंडित योगेश कुमार द्विवेदी ने कहा की आज से राष्टीय लोकदल में सक्रिय सदस्य की तरह परिवार का एक सदस्य बनकर करुगा पार्टी के लिये काम मथुरा जिले के सभी लोग पंडित योगेश द्विवेदी को दिल से करते है प्यार सभी का किया धन्यबाद