
वार्ड 41 में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा। इनरव्हील क्लब वृंदावन व पार्षद श्री पवन यादव जी के संयुक्त तत्वाधान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्ड नंबर 41, अट्टला चुंगी, दर्शिका गेस्ट हाउस में निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प कोविशील्ड का किया आयोजन
प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया
कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना को देखते हुए व लोगों में जागरूकता जगाने के लिए यह कैंप लगाया गया
400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई पार्षद पवन यादव जी की टीम मैं नूतन शर्मा जी,अनिल सुपरवाइजर जी ,शाहिद खान जी
श्री गोपाल वशिष्ट जी ,कपिल सक्सेना जी ,मुरारी ठाकुर जी,सलमान उस्मानी जी ,अशोक बघेल जी ,राम किशोर कुशवाहा जी ,विनोद जी और जल सिंह बघेल जी का कार्य व योगदान सराहनीय रहा साथ ही इनरव्हील की टीम मैं अनुपमा चौधरी जी ,सुलेखा बंसल जी ,गुंजन चौधरी जी ,रुचि जी ,पारुल जी ,सुरभि जी, डॉ ललिता भरतिया जी, बीना जी, सोनिया पीहू दास जी वर्षा जी,विनीता द्विवेदी जी व निधि शर्मा जी आदि उपस्थित रही ।