
जिला कबड्डी संघ ने कबड्डी प्रतियोगिता का किया आयोजन
मथुरा। आज दिनांक 18 सितंबर 2021 को जिला कबड्डी संघ मथुरा द्वारा 45वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर (जोन ए) बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन जनपद मथुरा में राधा माधव इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण में किया गया, प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के जोन ए से पीलीभीत, बरेली, बिजनौर, आगरा, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर एवं मथुरा की टीमें प्रतिभाग कर रही है प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि पूज्य श्री गोपाल जी ठाकुरजी महाराज, प्रतिनिधि ऊर्जा मंत्री पंडित सूर्यकांत शर्मा एवं मथुरा महानगर मेयर माननीय मुकेश आर्य बंधु जी, के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि खेल हमेशा एकजुट रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा देता है जो युवा पीढ़ी के लिए आवश्यक है। कबड्डी खेल में ताकत के साथ-साथ बुद्धिमत्ता का भी प्रदर्शन करना होता है इसमें ना सिर्फ के शारीरिक क्षमता में वृद्धि होगी बल्कि उनकी बौद्धिक क्षमता का विकास होगा। अतिथि द्वारा आयोजन समिति की सराहना कीं। आयोजन को सफल बनाने में जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष योगेश आवा, सचिव सुनील श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा व भूपेश भारद्वाज, कोषाध्यक्ष सीमा शर्मा,नारायण शर्मा, महेंद्र दत्त आचार्य, दिवाकर आचार्य, वैभव शर्मा, कृष्णा आचार्य वर्षा गौतम, राजेश उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, राकेश शर्मा व विद्यालय प्रबंधक कैलाश शर्मा, अनूप सिंह, रामेश्वर, महावीर, शिवा, प्रभु कांत, प्रमोद कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ से प्रभारी बनारस से जय शंकर पांडे जॉनी प्रभारी और सह सचिव यूपी कबड्डी एसोसिएशन पदम वीर सिंह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मुजफ्फरनगर से रामपाल सर्वोदय ब्राह्मण विकास संस्थान के अध्यक्ष पंडित सोहनलाल शर्मा सांसद प्रतिनिधि श्री जनार्दन शर्मा आदि रहे।