रक्त वीरांगनाओं को किया सम्मानित

 

 

वृन्दावन। वृन्दावन सेवा संस्थान के अंतर्गत वी एस एस वोकेशनल ट्रैनिंग सेंटर द्वारा कम्प्यूटर,सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही वंचित परिवारों की प्रशिक्षु लड़कियों/महिलाओं को को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कारों का वितरण किया गया।

गोपाल वाटिका आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण सर्राफ ने कहा कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सदैव कार्य होते रहने चाहिए। ताकि देश आगे बढ़ सकें। मुख्य अतिथि श्रीमती रचना सांगवान ने कहा कि लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है कि वह स्वावलम्बी बनें। इससे उनका शोषण भी कोई नहीं कर पायेगा। आत्मविश्वास से भरपूर लडक़ी परिवार के विकास में बराबर का योगदान देगी, वह अपने बच्चों को भी स्वावलम्बी बनाने का ध्यान रखेगी और इससे जो श्रृंखला बनेगी उससे हमारा देश उन्नत देश बन जायेगा।

विशिष्ट अतिथि भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुदिता शर्मा ने कहा कि बेटियां केवल स्वावलंबी बने वरन स्वयं की रक्षा करने में भी समर्थ बने। 21वीं सदी महिलाओं की सदी है।अब वो समय नहीं रहा कि महिलाओं को घर में कैद कर दिया जाए। एक पढ़ी लिखी और आत्मनिर्भर लडक़ी ही, अपना, परिवार का औऱ देश का उत्थान कर सकती है। कार्यक्रम में ग्लैक्सो फार्मा की

ग्लोबल डायरेक्टर अनुराधा अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महा दान है।लड़कियां और महिलाएं भी रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहीं हैं। इससे पता चलता है कि रक्तदान के प्रति समाज का नजरिया कितना बदल गया है।इससे ही प्रभावित होकर और समाज की महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संस्थान द्वारा नगर की पाँच रक्त वीरांगनायें सन्तोष टेंटीवाल, मीनाक्षी अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल आरजू बंसल,और अंशू बंसल को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो के एम अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के संयोजक विश्वनाथ गुप्ता थे, धन्यवाद ज्ञापन राकेश अग्रवाल राजू ने दिया। इस अवसर पर सविता शर्मा, निधि मिश्रा, सायना अब्बासी,सचिन अग्रवाल, विनित अग्रवाल, भीमसेन चक्कीवाले, राधा रमण तेलवाले, बालकृष्ण अग्रवाल, गोविन्द खंडेलवाल , गिरधारी मुकुट वाले, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, डा गिरधारी अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, जे पी सारस्वत, सुलेमान, ओम प्रकाश, पीताम्बर आदि उपस्थित थे ।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]