प्रियंका गांधी पर हुई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जिला अस्पताल कांग्रेसियों ने लगाई झाडू

 

मथुरा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पर अभद्र टिप्पणी के किए जाने के बाद मथुरा के कांग्रेसजनों ने इसका विरोध करते हुए जिला चिकित्सालय पर झाडू लगाकर राज्यपाल से यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

गौरतलब हो कि मीडिया में सीएम योगीआदित्य नाथ ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव दीदी प्रियका ग़ांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा वह झाड़ू लगाने के लायक ही है आपको सब को याद होगा दीदी ने पिछले दिनों सीतापुर गिफ्तारी के दौरान झाड़ू से अपने कमरे की सफाई की थी, जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी मथुरा के जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिह वर्मा एड, मथुरा शहर अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा को नेतृत्व में शुक्रवार कांग्रेस जनो ने जिला चिकित्सालय मथुरा परिसर मे सार्वजनिक रुप से झाडू लेकर सफाई की और विरोध प्रदर्शन करते हुए उत्तर के महामहिम राज्यपाल से उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा सीएम योगी का यह बयान महिला बिरोधी है दलित विरोधी है ,शर्मनाक है। चुकी देश मे रोज हम सबकी घर की महिलाएं घर की सफाई करती है तथा दलित भाई( सफाईकर्मी) भी कसबे शहरों को रोज झाड़ू लगाना व सफाई का काम करते है तो क्या ये लोग किसी लायक नही है। ये बयान इनके महिला व दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

मदन मोहन शर्मा शहर अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मथुरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान दलित विरोधी महिला विरोधी है, कांग्रेस इनका अपमान सहन नही करेगी, शहर कांग्रेस कमेटी मथुरा इस कि घोर भृत्सना निंदा करती है, !विनेश सनवाल वाल्मीकि प्रदेश सचिव उ प्र कांग्रेस कमेटी ने कहा कि इस बयान के खिलाफ 1 घंटे में अंदर झाड़ू लेकर जिला चिकित्सालय मथुरा परिसर मे जिला कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस पदाधिकारियो ने कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लेकर संदेश दिया कि कोई काम छोटा नही होता है, योगी आदित्यनाथ का बयान देश के दलित वाल्मीकि सफाई कर्मचारी समुदाय का अपमान है, इससे भाजपा कि दलित वाल्मीकि विरोधी सोच का घोत्तक है , इस दौरान प्रमुख रुप से सर्व श्री

मुकेश धनगर प्रदेश सचिव उ प्र कांग्रेस, भोला यादव, प्रखर चतुर्वेदी, बृजकिशोर गोस्वामी, देवेद्र शर्मा, दुष्यंत शर्मा, पी. पी सिह, अशोक शर्मा, सिम्मी बेगम, विनोद आर्य, अभिलाष सक्सैना, मनोज शर्मा, राजेद्र वशिष्ठ, दोलतराम गोला, प्रकाश शर्मा मरजीना बेदम, आदर्श शर्मा, दिनेश जैन, नीरज वाल्मीकि, निखिल वाल्मीकि, पंकज गुप्ता, प्रदीप यादव ,वकील कुरैशी, तीर्थ राज शर्मा, पुनीत शर्ना, नीतेश सक्सैना, नीतेश, अप्रतीम सक्सैना आदि के साथ अन्य कांग्रेस जन बडी संख्या मे मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]