
यमुना शुद्धिकरण को लेकर यमुना रक्षक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक
प्रकाश सिंह किए राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त
मथुरा। वृंदावन स्थित यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष संत जयकृष्ण दास महाराज के नेतृत्व में दल की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई । जिसमें यमुना नगर दिल्ली – फरीदाबाद से लेकर इटावा – बुंदेलखंड और गुजरात के साथ – साथ देश भर में जन जागरूकता अभियान चलाकर यमुना भक्तों को जोड़ने एवं शांतिपूर्ण आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई । यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम संत जयकृष्ण दास महाराज ने पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि इस महासंगठन को विस्तार एवं मजबूती प्रदान करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने यमुना मैया को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया है । इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष डा. आरएन सिंह ने कहा कि संत जयकृष्ण दास महाराज के नेतृत्व में यमुना भक्त एक बार पुनः अंगड़ाई लेने और माँ यमुना को अविरल और निर्मल स्वरूप दिलाने को लामबंद हो रहा है । इस दौरान बैठक में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी नियुक्त किए गए वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश सिंह ने कहा कि कलम के दम पर माँ यमुना के जल को निर्मल और अविरल करवाएंगे, बल्कि समूचे विश्व को अहिंसा के मार्ग पर चलकर सच्चे देश भक्त होने का प्रमाण भी देंगे । वहीं रोड़ सेफ्टी के लिए जन जागरूकता फैलाने वाली नेशनल राइडर पूजा यादव ने कहा कि यमुना की दयनीय स्थिति देख कर लगता है कि रोड़ से ज्यादा यमुना सेफ्टी पर काम करने की आवश्यकता है । इस अवसर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य सोहन लाल, राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप पटेल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष जसवीर सिंह सिसौंदिया, राष्ट्रीय महिला महासचिव पूजा यादव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डा. राजवीर सिंह, राष्ट्रीय सचिव विद्यासागर राय, फरीदाबाद ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रशांत भाटी, मथुरा जिला प्रभारी राधा बल्लभ शर्मा के साथ ही झांसी के प्रदीप पटेल, रतेंद्र सिंह, नत्थी सिंह, मोहन श्याम और सुदामा जी के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।