
मथुरा : आरएसएस का 20 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 12 नवम्बर से, प्रांत प्रचारक ने किया निरीक्षण
व्यवस्थाओं की तैयारियों में लगे स्वयं सेवकों को दिए गए टिप्स
मथुरा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मथुरा व अलीगढ़ विभाग का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संघ प्रशिक्षण वर्ग प्रथम वर्ष मथुरा जनपद के ओल नगर स्थित केडीसी कॉलेज में 20 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग 12 नवम्बर से दो दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अलीगढ़ मथुरा और हाथरस के स्वयं सेवक प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण वर्ग की व्यवस्थाओं का जायजा रविवार शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश जी रौतेला ने लिया है।
वर्ग की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ हरीश जी रौतेला ने वर्ग की व्यवस्थाओं में लगे स्वयंसेवकों से कहा कि वर्ग की व्यवस्थाएं प्रभावशाली होनी चाहिए लेकिन अर्थ का सीमित उपभोगसिद्धांत का पालन करना चाहिए। व्यवस्थाएं स्वयं सेवकों पर प्रभाव डालने वाली होनी चाहिए ।जिससे स्वयंसेवकों का एक प्रभाव भी होता है।
स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विभाग संघचालक डॉ वीरेंद्र मिश्र ने कहा कि कोई भी व्यवस्था करते समय सूक्ष्मसेसूक्ष्मविषयों पर विचार करने की आवश्यकता होती है, परिसर की साज-सज्जा और सफाई स्वयं सेवकों पर प्रभाव छोड़ती है ।इस अवसर पर व्यवस्थाओं को अवलोकित करने से के लिए प्रांत के व्यवस्था प्रमुख दिलीप जी स्वयं उपस्थित हुए जोकि वर्ग के पालक अधिकारी भी हैं। वर्ग की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर कमियों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। जिससे प्रशिक्षण के लिए आने वाले स्वयंसेवकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो वह वह प्रकृति की सुरम्य वातावरण में अपनी 20 दिवसीय साधना को पूर्ण कर सकें। वास्तव में संघ का प्रशिक्षण व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। व्यक्ति का जितना अच्छा प्रशिक्षण होता है वह समाज के लिए उतना ही उपयोगी व्यक्ति बन कर तैयार होता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक गोविंद जी ने कहा कि वर्ग का स्थान एक प्राकृतिक स्थान पर है यहां का वातावरण स्वयं प्रशिक्षणार्थियों को पर्यावरण की शिक्षा प्रदान करता है वर्ग की व्यवस्थाओं के संदर्भ में विभाग कार्यवाह छैल बिहारी जी ने कहा कि वर्ग में समाज का सहयोग परम आवश्यक है इस वर्ग में प्रखंड के प्रत्येक गांव का सहयोग लेना चाहिए ।आज समाज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ खड़ा है आज संघ की विश्वसनीयता जन जन के बीच है ।
स्थलीय निरीक्षण करते समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख डॉक्टर कमल कौशिक बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र जी विभाग कार्यवाह डॉक्टर संजय नगर कार्यवाह गोविंद जी वर्ग व्यवस्था प्रमुख शिवकुमार सह व्यवस्था प्रमुख नरेंद्र पाठक आवास प्रमुख हरिओम पाठक योगेश शर्मा नरेंद्र शर्मा दुष्यंत राम जी रामजी लाल जी महेंद्र मनीष ओझा तथा कालेज के संचालक अनिल चौधरी उपस्थित रहे अनिल चौधरी ने आश्वस्त किया कि समस्त व्यवस्थाएं शानदार होंगी। समस्त व्यवस्थाएं 1नवम्बर तक पूर्ण होंगी। संचालन शिवकुमार ने किया।