
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जयंत चौधरी ने पार्टी का संकल्प पत्र ( घोषणा पत्र) किया जारी
मथुरा। रविवार लखनऊ राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी ने बताया की रविवार लखनऊ में पूर्व गृह मंत्री भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखनऊ के रवींद्रालय ओडोटोरियाल में पार्टी का संकल्प पत्र ( धोषणा पत्र) जारी किया है, जारी संकल्प पत्र में यूपी बिधानसभा के दौरान यूपी की जनता से 20 वायदे संकल्प पत्र में किये गए है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी ने बताया की संकल्प पत्र में 59000 हजार प्रदेश के प्रधानों एवं सभी जिलों के जनमानस से चर्चा करके संकल्प समिति ने इस संकल्प पत्र को तैयार किया है, आज लखनऊ में जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव से 4 महीने पहले ही अपने घोषणा पत्र को जारी किया है आज पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पार्टी जिला अध्यक्ष बाबूलाल प्रमुख ने से सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी का राधे राधे का दुपट्टा उढ़ाकर स्वागत किया।
पार्टी के सभी साथियों ने किया जयंतजी का स्वागत उसके बाद पार्टी प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी एवं पार्टी के पूर्व विधायक पूर्व सासंदो के साथ जयंत चौधरी ने संकल्प पत्र जारी किया गया।
श्रीचौधरी ने कहा कि लखनऊ से अपनी पार्टी के संकल्प पत्र में लिखी सारी बात पर प्रदेश की जनता के लिये हमेशा खरा उतुरुगा हमारी पार्टी किसानों नौजबानो सर्वणों शोषित बंचितो की आबाज बनकर प्रदेश में हर मुमकिन प्रयास करेगी कि प्रदेश की जनता को उचित सहूलियत मिले ताकि प्रदेश की जनता खुशहाल रह सके।
कार्यक्रम का मंच साझा करने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी आगरा सुरेंद्र शर्मा मीडिया संयोजक मथुरा से मंच पर मथुरा से गए। पार्टी के जिला बाबुलाल प्रमुख युवा जिला अध्यक्ष उमेश चौधरी ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष पूर्व चैयरमेन जगपाल सिंह प्रदेश महासचिव गौरव मलिक मानव चौधरी हरवीर चौधरी संजय कुमार धीरज पंडित पंकज मिश्रा विष्णु शर्मा बिश्बेन्द्र चौधरी ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष छात्र सभा सुशीलचौधरी, हरवीर नाहरवार, सौरव आजाद आदि लोगां मंच पर रहें संकल्प पत्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे।