
आगामी विधान सभा चुनावों को लेकर जिलाधिकारी एसएसपी ने की समीक्षा बैठक
चुनाव संबंधी कार्यवाहियों को पूर्ण कराना सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
मथुरा। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने संयुक्त रूप से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के दृष्टिगत सभी उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि अपने अधीनस्थों के साथ समन्वय बनाकर चुनाव संबंधी कार्यवाहियों को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों के अपराधियों को चिन्हित कर सूची तैयार की जाये और उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन संबंधी सभी कार्यों को समय एवं गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण करें। अपने अधीनस्थों के साथ प्रतिदिन बैठक कर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार रिपोर्ट प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस संयुक्त रूप से शांतिभंग करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करने में तेजी लायें। उन्होंने आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि अवैध शराब की बिक्री एवं उत्पादन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और तत्काल एफआईआर दर्ज करायें। जनपद में आबकारी विभाग के अधिकारी/क्षेत्रीय निरीक्षक भ्रमणशील रहकर अवैध शराब, मन्दिरा एवं बॉर्डरों से तस्करी करने वालों पर पैनी नजर बनाये रखें।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों के 107/116 के अन्तर्गत अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्राधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों के साथ प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें और अपराधियों को चिहिन्त कर सूची तैयार करा ली जाये। प्रत्येक थाना प्रभारियों को प्रतिदिन अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि गैगंस्टर, गुण्डा एक्ट, जिला बदर, शस्त्र जमा करने की कार्यवाही में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने में सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करें, शिथिलता बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी से कहा कि जुलूस, रैली, यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों की अनुमति देने से पहले सभी शर्तें पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चन्द, नगर मजिस्ट्रेट जवाहर लाल श्रीवास्तव, ज्वांइट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नागर, सभी उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस आदि उपस्थित थे।