
प्रदेश में फिर से बनेगी भाजपा सरकारः संजीव चौरसिया
सुरीर में तीन करोड़ 87 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास
मथुरा। भाजपा प्रदेश प्रभारी संजीव चौरसिया ने बुधवार मथुरा के सौंख क़स्बा में आयोजित सभा में जनता को संबोधित करते हुये कहा कि मांट क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि कई सालों से एक ऐसे आदमी को विधायक चुनती आ रही जिसने कभी इस क्षेत्र का भला नहीं चाहा, न कोई एक अस्पताल दे पाये न क्षेत्र को कोई रोजगार से जुड़ा कोई बड़ा प्रतिष्ठान दे । इस बार माँट से भाजपा की सीट निकलना सुनिश्चित है।
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह के जन्म दिवस पर अयोजियत कार्यक्रम में सुरीर की पैंठ में बारिश के बीच कड़कड़ाती ठण्ड में काफी संख्या में कस्बा बासी जमे रहे। कार्यक्रम में भाजपा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी संजीव चौरसिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक नौहझील की प्रमुख निधि से होने वाले विकास कार्यों का सामूहिक रूप से तीन करोड़ से अधिक लागत के कार्यो लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। सह प्रभारी ने भाजपा प्रवक्ता राजेश चौधरी के विकास कार्यों के क़सीदे भी मंच से कहे और कहा इस क्षेत्र का सौभाग्य है कि उनके पास एक ऐसा लाल है जो केंद्र से और राज्य से छीनकर विकास ले आते हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता राजेश चौधरी ने कहा कि जनता की इस कड़कती सर्दी एवं बारिश के बीच उपस्थित बता रही है इस बार माँट में परिवर्तन होना तय है, मेरा सौभाग्य है मैं जब सुरीर में कोई सभा संबोधित करता हूँ वो केवल सूखे गाल बजाने के लिये नहीं इस क्षेत्र के विकास से जुड़ी योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास से जुड़ी सभा में उपस्थित रहता हूँ। वही यूपी के दुबारा से योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यक्रम में भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठा ख्यालीराम ने की। इस मौके पर भाजपा विधानसभा प्रभारी कप्तान सिंह, आरपी सिंह, जितेंद्र वार्ष्णेय, संदीप ठाकुर, शिवकुमार गौतम, गोविंद उपाध्याय,बच्चू सिंह, भोला पहलवान, मोहित वार्ष्णेय,जसवंतसिंह,गणेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा मण्डल संयोजक प्रमोद चौधरी, दिनेश चौधरी ने किया