मूसलाधार बारिश से जन जीवन बिगड़ा, आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

 

मथुरा। मथुरा समेत पूरे ब्रज में बेमौसम बारिश आफत बनकर बरस रही है। मथुरा जिले में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। जिले में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे सरसों की फसल चौपट हो गई है। जिससे फसलों को काफी नुकसान होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण बारिश हो रही है। रविवार को भी बारिश होने के आसार हैं। वहीं बरसाना और गोवर्धन में ओलावृष्टि से परेशान किसानों ने जाम लगा कर आर्थिक मदद की मांग की है।

गौरतलब हो कि पिछले तीन दिनों से जनपद में बिगड़े मौसम के बीच शनिवार तड़के हुई मूसलाधार बारिश से लोगो की प्रतिदिन की दिनचर्या बिगड़ गई। तेज बारिश से लोग घरो में ही कैद हो गए बरसाने में ओलों की बरसात हुई है। छाता के सिंगू थोक निवासी लीलाधर (58) और लक्ष्मी नारायण (48) दोनों अपनी फसलों की रखवाली करने के लिए रात को खेत पर सो रहे थे। शनिवार सुबह गरज के साथ बारिश होने पर दोनों अपने घरों के लिए लौट रहे थे। अचानक आकाश में कड़की बिजली की चपेट में दोनों आ गए। लीलाधर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि लक्ष्मी नारायण गंभीर रूप से झुलस गए। आकाशीय बिजली से किसान की मौत की सूचना पर एसडीम छाता कमलेश गोयल और इंस्पेक्टर छाता अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। एसडीएम ने बताया की मृतक को दैवीय आपदा में जनहानि के तहत दी जाने वाली आर्थिक मदद दी जाएगी। घायल को भी उपचार के लिए धन राशि दिलाने का आश्वासन एसडीएम ने पीड़ित परिवार को दिया है। इसके अलावा बरसाना क्षेत्र में ओले गिरे है। ओले से फसल को भारी नुकसान हुआ है। तहसीलदार विवेकशील यादव ने बताया कि आज सुबह आकाशीय बिजली गिरी है. आकाशीय बिजली गिरने से छाता में दो व्यक्तियों के साथ घटना हुई है. इसमें से एक व्यक्ति है लीलाधर जिनकी उम्र लगभग 58 वर्ष है उनकी यहां पर मृत्यु हो गई है। दूसरे व्यक्ति लक्ष्मीनारायण हैं जो घायल हैं जिनका सीएचसी छाता में उपचार चल रहा है।

 

बॉक्स

 

ओलावृष्टि से फसल हुई चौपट, किसानों ने लगाया जाम, आर्थिक मदद की मांग

 

मथुरा के गोवर्धन और बरसाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे खेतों में सरसों की फसल चौपट हो गई। गांव डाहरोली के किसानों ने शनिवार की सुबह बरसाना गोवर्धन मार्ग पर जाम लगा दिया और शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]