राजा घाट पर हुआ श्री यमुना महारानी का चुनरी मनोरथ

 

 

मथुरा । आरोग्य सुख व शुद्ध यमुना जल की कामना से माँ वैष्णों देवी मित्र मंडल के तत्वावधान में राजा घाट पर श्री यमुना महारानी का वेदज्ञ विद्वानों के आचार्यत्व में वैदिक रीति से यमुना महारानी व श्रीनाथ जी का पूजन अर्चन किया गया. तदुपरांत करीब 350 मीटर की चुनरी ओढ़ाकर चुनरी मनोरथ किया गया. मनोरथ से पूर्व राम घाट से शहनाई की मंगल ध्वनि व यमुना महारानी के जयघोष के मध्य भव्य शोभायात्रा निकाली गयी जो अन्य घाटों पर भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंची. सात विद्वानों द्वारा मनोरथ का संकल्प कराया. इस अवसर पर मुख्य संयोजक गौरव अग्रवाल, पं. शशांक पाठक , बटी गोला, अंकित कसेरे रवि मंगलम कैटर्ष, हिमांशु सूतिया, पं. गिरीश शर्मा , रवि वंशी ड्रेस वाले, संयोजक अंकुर अग्रवाल, विशाल सैनी, श्याम शर्मा, सहित राजेश अग्रवाल, पंडित अमित भारद्वाज, महंत दीपक शास्त्रीविवेक सूतिया, विनोद गौड़, पवन अग्रवाल जीतू अग्रवाल, प्रतीक शर्मा , दिलीप शर्मा, पार्षद दीपक गोला, धर्मेंद्र शर्मा, सियाराम गोयल, राजेंद्र माहौर, रोहित शर्मा, विनय बंसल, निमाई पंडित अमित गुप्ता मोहित गुप्ता, पीयूष अग्रवाल,, दीपक सक्सेना, सौरभ अग्रवाल, राजेश राजपूत, अवधेश वार्षनेय, पारस अग्रवाल, लालजीभाइ शास्त्री, यज्ञदत्त शास्त्री, आचार्य आलोक बेंकर आदि उपस्थित थे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]