पुलिस ने ग्राम प्रधान रामवीर की हत्या का किया खुलासा, पांच लोगों को किया गिरफ्तार

 

ग्राम प्रधान चुनाव में हारे प्रत्याशी ने ही रची थी हत्या की साजिश

 

विकास को आए 21 करोड़ की राशि हड़पने को लेकर हुई थी ग्राम प्रधान रामवीर की हत्या, शूटर समेत पांच गिरफ्तार

 

पैगांव के रहने वाले शख्स ने रच डाली साजिश

 

मथुरा। पैगांव के प्रधान रामवीर की हत्या का जिला पुलिस ने खुलासा करते हुए शूटर समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हत्या के पीछे वर्चस्व की लडाई और उपचुनाव करा कर विकास को आये 21 करोड़ की राशि को हड़पने की पीछे हुयी है। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शूटर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर कब्जे से असलाह, बाइक, कार बरामद की है।

गुरूवार को पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि 29 जनवरी को दिन दहाड़े जनपद की सबसे बडी ग्राम पंचायत पैगांव थाना शेरगढ के वर्तमान ग्राम प्रधान रामवीर की हत्या शनिदेव की परिक्रमा लगाते समय सिर मे गोलिया मारकर बदमाश हवा में फायरिंग व असलाह लहराते हुये फरार हो गये थे। चुनावी माहौल में भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक और पैगांव प्रधान की हत्या पुलिस के लिये चुनौती थी। एसएसपी ने कहा कि घटना के तुरन्त बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर चश्मदीदों से जानकारी की गयी। जिन्होने घटना के साथ-साथ घटना करने वालों के हुलिये व फरार होने की दिशा की भी जानकारी दी। इसी जानकारी के आधार पर सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली गयी जिसमें अभियुक्तगण गिडोह के रास्ते से मथुरा का बोर्डर पार करते हुए कामा भरतपुर से पुन्हाना मेवात की तरफ जाने के साक्ष्य प्राप्त हुए । सीसीटीवी फुटेज को अभियुक्तों की पहचान के लिए मुखविरों का सहारा लिया गया। जिनके द्वारा संदिग्धो के नाम बताये गये ,एफआईआर के आधार पर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त करने के बाद घटना में संलिप्त मुख्य साजिशकर्ताओं की घटना से पूर्व व घटना के बाद की गतिविधियों की जांच करायी गयी। सर्विलांस के आधार पर साजिशकर्ताओं व शूटरों के आपसी सम्बन्ध घटना से उभरकर सामने आये। इसी आधार पर मुख्य साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी की जिसके साथ-साथ शूटर अजय उर्फ मोनू भी गिरफ्तार हुआ और इन्ही की निशानदेही पर दूसरे शूटर शिवम उर्फ गुन्डा की पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारी की गयी।

घटना के खुलासे के लिये पुलिस की आधा दर्जन टीमे रात दिन मेहनत के बाद बीतीरात शाहपुर रोड पर शाहपुर बम्बे की पुलिया और कोकिलावन बठैन रोड जाव तिराहा के समीप मुठभेड़ के दौरान घटना के मुख्य सजिशकर्ता अमोल उर्फ अनमोल पहलवान पुत्र रणजीत निवासी पैगांव थाना शेरगढ, हत्या में शूटर शिवम ठाकुर उर्फ गुण्डा पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम भटौना थाना गुलावटी जिला बुलन्दशहर हाल निवासी 385 संजय विहार आवास विकास कालौनी थाना कोतवाली नगर जनपद हापुड, मोनू जाट उर्फ अजय उर्फ सचिन पुत्र ब्रह्मपाल सिंह निवासी खालौर, थाना जांहगीराबाद जनपद बुलन्दशहर, रोहताश पुत्र सतवीर निवासी पैगांव थाना शेरगढ, दानसिंह पुत्र नन्दराम निवासी पैगांव थाना शेरगढ को गिरफ्तार किया है। पुलिस मुठभेड मे एक शूटर गोली लगने से घायल हो गया।

एसएसपी ने बताया कि ग्राम पंचायत पैगांव में ग्राम पंचायत के चुनाव हुए, जिसमें मृतक रामवीर सिंह ग्राम प्रधान के पद पर निर्वाचित हुए थे तथा उक्त घटना के मुख्य साजिशकर्ता अमोल उर्फ अनमोल पहलवान पुत्र रणजीत निवासी पैगांव थाना शेरगढ चुनाव हार कर दूसरे नम्बर पर आया था। ग्राम पंचायत पैगांव में विकास के लियें करीब 21 करोड़ रुपये प्राप्त हुए ,मुख्य साजिशकर्ता द्वारा ग्राम प्रधान रामवीर सिंह की हत्या करवाकर पुनः चुनाव होने पर जीत कर 21 करोड़ के अनुदान को अपने अनुसार खर्च करने के उद्देश्य से षड़यंत्र रचकर पैंगाव प्रधान रामवीर की हत्या की गयी थी। वार्ता में एसपी देहात श्रीश चंद सीओ छाता वरूण कुमार प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]