
मांट पुलिस व आबकारी टीम ने फ्री दारु देते और लेते हुए पकड़े पांच आरोपित
मथुरा। थाना नौहझील व आबकारी टीम जनपद मथुरा द्वारा पांच आरोपितों को विधानसभा चुनाव 2022 में मतदान तथा मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु ले जायी जा रही तीन अदद पेटी अवैध शराब व शराब वितरण हेतु बनायी गयी पर्चियों मय रजिस्टर के साथ शनिवार गिरफ्तार किया गया। इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने दी है। मांट विधानसभा में शनिवार समाजवादी पार्टी पर वोट लेने के लिए अंग्रेजी शराब की लाइसेंसी दुकान से फ्री शराब बांटने के आरोप लगा है। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी देहात श्रीश चन्द ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कस्बा बाजना में शराब की दुकान पर पर्ची से फ्री देते और लेते हुए नीरज कुमार पुत्र हरिश्चंद्र निवासी मडुआका, राजवंश पुत्र संजीव साह निवासी मोहल्ला बड़ा बाजार बाजना, भोलू पुत्र बांकेलाल निवासी बड़ा बाजार बाजना, राजीव पुत्र रामगोपाल निवासी बड़ा बाजार बाजना, भूरा पुत्र ओम प्रकाश निवासी मड़ुआका नौझील को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कब्जे से 3 पेटी अवैध शराब और वितरण के लिए बनाई हुई पर्ची व नाम पता का एक संबंधित रजिस्टर बरामद किया है।
एसपी देहात ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो बताया कस्बा में बने सपा कार्यालय पर गांव जारेलिया निवासी सूरजभान पुत्र सौदान सिंह के साथ बैठकर शराब की पर्चियां बना कर देते थे । इन पर्ची को बनाकर शराब के लिए दिया जाता है पुलिस सूरजभान की तलाश के लिए दबिश दे रही है। वहीं एसपी देहात ने जिला अधिकारी को शराब ठेके के अनुज्ञापी शंकरलाल पुत्र नहीं लाल निवासी निवासिनी खैर अलीगढ़ के खिलाफ लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी है।