
बाबूलाल महाविद्यालय में उड़ान महोत्सव का समापन
– खेलकूद व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हजारों बच्चों ने भाग लिया
मथुरा। गोवर्धन कस्बा के बाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन में आयोजित तीन दिवसीय उड़ान महोत्सव का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। तीन दिवसीय उड़ान महोत्सव में प्रथम दिवस 200मी, 400 मी, और 800 मीटर, की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को महाविद्यालय के अध्यक्ष संत शिरोमणि सियाराम दास जी महाराज द्वारा दुपट्टा और नगद पुरस्कार प्रदान कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में तीसरे दिन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका परीक्षा परिणाम 13 मार्च 2022 को घोषित किया जाएगा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को एक लैपटॉप, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को एक मल्टीमीडिया टेबलेट, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को एक रेंजर साइकिल प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट ने कहा कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के द्वारा कुशाग्र बुद्धि के बालकों को आगे लाने का प्रयास किया जाता है । वही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा द्वारा विभिन्न इंटर कॉलेजों से आए हुए अध्यापकों का दुपट्टा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की शिक्षा निदेशक डॉ. रुचि खंडेलवाल, चीफ प्रॉक्टर भारत उपाध्याय एडवोकेट, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज कौशिक, योगेंद्र प्रसाद गोयल, आर.के वर्मा, जयप्रकाश, अभिषेक कौशिक, ब्रह्मानंद शर्मा, आशीष सिंह, उम्मेद सिंह, राहुल कुमार, नीरज शर्मा, साक्षी पांडे, रेखा शर्मा, उमा कुमारी, विमलेश शिकरवार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।