बरसाना के रंगोत्सव को लेकर जिलाधिकारी-एसएसपी ने की समीक्षा बैठक

मथुरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने 10 व 11 मार्च को बरसाना में आयोजित होने वाले रंगोत्सव कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारी एवं ग्राम पंचायत, मन्दिर आदि के पदाधिकारियों के साथ विंगस्टन होटल बरसाना के सभागार में समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि शान्ति व्यवस्था हेतु समुचित पुलिस बल एवं मजिस्ट्रियल डयूटी लगा दी गई है।
लठमार होली की व्यवस्थाओं को पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में गत वर्ष की भांति इस वर्ष विश्व विख्यात मेला रंगीली होली 2022 (लठमार होली) 11 मार्च को सम्पन्न कराया जाना है। इस विश्व विख्यात रंगोत्सव में लाखों की संख्या में पर्यटक, तीर्थ यात्रियों, श्रद्धालु आदि का आवागमन बरसाना में रहता है।
निंरतर विद्युत आपूर्ति हेतु कस्बा के जर्जर विद्युत पोलो की प्लास्टिक रैपिंग, तारों, विद्युत ट्रान्सफार्मरों को ठीक करायें तथा समुचित विद्युत वोल्टेजां सहित विद्युत आपूर्ति कराया जाना सुनिश्चित करें।
श्री चहल ने स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा हेतु कस्बे में एम्बुलेन्स सेवा, हेल्थडेस्क एवं हेल्थ कैम्प लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी बरसाना को निर्देश दिये हैं कि पेयजल व्यवस्था हेतु 25 पेयजल टैंकरों एवं 15 मोबाइल टायलेटो की व्यवस्था उप जिलाधिकारी गोवर्धन के द्वारा सम्बन्धितों को पत्र जारी कर व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।
यात्रियों के आवागमन हेतु परिवहन की व्यवस्था के लिए 100 बसों का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मन्दिर परिसर में बेरिकेटिंग की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों की वैरीकेटिंग एवं रेम्प, कुण्डों की वेरीकेटिंग एवं कुआ आदि की वेरीकेटिंग करना सुनिश्चित करेंगे। मुख्य मार्गों पर वैरियर लगवाने की व्यवस्था, मन्दिर परिसर, प्रिया कुण्ड गहवर कुण्ड आदि स्थानों पर बैरिकेटिंग कराया जाना है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड, क्रेन, जनरेटर, लाइट, मोबाइल टॉयलेट, पानी की व्यवस्था हो। परिक्रमा मार्ग में हुए गढड़ों में मिटटी भराने का कार्य, कस्बा की समस्त टूटी हुई मुख्य नालियों, पुलियों की मरम्मत का कार्य, कस्बा के विभिन्न स्थानो व मार्गों पर बनी हुई नालियों पर जाल लगाये जाने का कार्य, कस्बा के समस्त परिक्रमा मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण कस्बा की साफ-सफाई व्यवस्था, चूना, कलई एवं फिनायल डलवाने का कार्य, प्रियाकुण्ड एवं सरस्वती शिशु मन्दिर के सामने पुराना बस अडडा पर खोया पाया कैम्प लगाना एवं सम्पूर्ण कस्बा में लाउडस्पीकर लगवाने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रियाकुण्ड पर गोताखोर की व्यवस्था एवं नाव की व्यवस्था हो, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये कि मानक के अनुरूप खाद्यान्न पदार्थों की चैकिंग करते रहें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर अपने अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिये हैं रंगोत्सव कार्यक्रम में शांति एवं कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये और कहा कि अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात प्लान तैयार कर उसकी रूप रेखा बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नितिन गौड़, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, एसपी यातायात हरेन्द्र कुमार, ज्वांइट मजिस्ट्रेट प्रशांत नागर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अजय वर्मा, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, ब्रजतीर्थ विकास परिषद के डिप्टी सीओ पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी संदीप वर्मा, उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल, डिप्टी कलेक्टर निकेत वर्मा, प्रीति जैन, नीलम श्रीवास्तव, ओमप्रकाश तिवारी, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता सनसवीर सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी किरन चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहेे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]