
रोको टोको अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने वसूली हजारों की धनराशि
मथुरा। मथुरा वृंदावन नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा प्रतिदिन रोको टोको अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वाले खुले में मूत्र करने वाले और प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलिथीन की बिक्री कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। फरवरी माह में लोगों से हजारों रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के दृष्टिगत नगर आयुक्त अनुनय झा के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में प्रतिदिन रोको-टोको अभियान संचालित किया जा रहा है। रोको-टोको अभियान के अर्न्तगत गंदगी फैलाने वालों, कूडेदान न रखने वालों,खुले में मूत्र करने वालों, अतिक्रमण करने वालों, प्रतिबन्धित प्लास्टिक/पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों,कूड़ा जलाने वालों के विरूद्ध प्रतिदिन जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।
रोको-टोको अभियान के अर्न्तगत 1 फरवरी से 2 मार्च 2022 तक कार्यवाही के दौरान लगभग 56,850 रु. का जुर्माना वसूल किया गया है जिसमें 24,800 रु. प्रतिबन्धित प्लास्टिक प्रयोग 16,350 रु. गंदगी फैलाने वालों एवं 2800 रु. अतिक्रमणकारियों से 11,700 रु आवारा पशु , 1200 रु खुले में शौच करने वालों से वसूली की कार्यवाही की गयी । नगर आयुक्त श्री झा ने लोगों से अपील की है कि वह अपने मथुरा वृंदावन को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करें। देश-विदेश से आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक को अस्वच्छता दिखाई देने से मथुरा वृंदावन की छवि खराब होती है।