एमएलसी चुनाव को लेकर मथुरा, एटा मैनपुरी सीट से भाजपा प्रत्याशी ने भारी समर्थकों के साथ किया नामांकन

 

मथुरा। उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए मथुरा एटा मैनपुरी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने एटा के जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ मथुरा जिला अध्यक्ष मधु शर्मा महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल बलदेव विधायक पूरन प्रकाश नगर निगम के मेयर मुकेश आर्य बंधु उपस्थित रहे।

 

ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने 2 सेट में अपना नामांकन पर्चा भरा। मथुरा से सोमवार प्रातः सैकड़ों गाड़ियों में भरकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी प्रत्याशी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह एटा पहुंचे। एटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय से मथुरा निवासी प्रत्याशी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह और दूसरे पार्टी प्रत्याशी आशीष यादव का जुलूस एक साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा। दोनों ने निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किए।

नामांकन दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी ने जिस तरह से विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है उसी तरह से विधान परिषद चुनावों में भी धमाकेदार जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि मैं कार्यकर्ताओं की भावनाओं का हमेशा सम्मान करूंगा। भाजपा सर्व समाज की पार्टी है सबका साथ सबका विकास की नीति पर हमारी सरकार और तेजी से कार्य करेगी। नामांकन के पश्चात उन्होंने पार्टी नेताओ कार्यकर्ताओ का आभार जताया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रदीप गोस्वामी चुनाव संयोजक पन्नालाल गौतम चेतन स्वरूप पाराशर राजेश गुप्ता मदन मोहन श्रीवास्तव पार्षद ,  विजय शर्मा पार्षद , सतीश डाबर चिंताहरण चतुर्वेदी अतुल अग्रवाल प्रमोद बंसल के के गौतम सुल्तान सिंह तरकर बंटी शर्मा विक्रांत शर्मा मिंटू शर्मा नीरज शर्मा प्रेम सारस्वत ललित गौतम के नेतृत्व में जनपद के काफी संख्या में प्रधान एवं बीडीसी सदस्य नामांकन में शामिल हुए।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]