
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया 42 वा स्थापना दिवस
मथुरा। होली गेट मण्डल भाजपा महानगर ने भगत सिंह पार्क स्थित भाजपा कार्यालय पर 4 2वा स्थापना दिवस ध्वजारोहण करके हर्षोल्लास के साथ मनाया वही वरिष्ठ हिंदूवादी नेता गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने कहा 6 अप्रैल सन 1980 को जनता पार्टी छोड़कर पंडित अटल बिहारी वाजपेयी ,लालकृष्ण आडवाणी ,मुरली मनोहर जोशी विजयाराजे सिंधिया जैसे नेताओं ने 06 अप्रैल के दिन भारतीय जनता पार्टी बनाई थी तब उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में सपना देखता देखा था की गांधीवादी समाजवाद के रास्ते वे के शिखर तक पहुंचेंगे उसी क्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष डीपी गोयल ने कहा कि 42 साल की यात्रा में जनसंघ के राष्ट्रवाद और राष्ट्रपति के विचार आगे बढ़ाया है पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अंतोदय के दर्शन के द्वारा गरीब व्यक्ति के कल्याण को राजनीति का प्रमुख आधार बनाया उसी दर्शन को अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी सरकार को गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित किया है इस अवसर पर राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, चिंता हरण चतुर्वेदी, दीपेंद्र चतुर्वेदी, नरेश पंडित बब्बू , श्याम शर्मा , शिव कुमार रावत, विवेक शर्मा, ललित अग्रवाल , नितिन चतुर्वेदी ,कृष्ण मुरारी सोनी , विजय शर्मा, योगेश आभा , यशराज चतुर्वेदी ,कुंज बिहारी भारद्वाज, शरद चतुर्वेदी ,योगेंद्र चतुर्वेदी, मनीष चतुर्वेदी ,सुरेंद्र चतुर्वेदी , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मृदुल चतुर्वेदी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष तनुजा चतुर्वेदी , आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संचालन कार्यक्रम संयोजक महामंत्री विजय शर्मा व धन्यवाद मंडल अध्यक्ष लोकेश तायल ने किया ।