पांच भाईयों के साथ विराजमान बालाजी देवस्थान मंदिर का राजस्थान के राज्यपाल ने किया उद्घाटन

 

मथुरा। शनिवार हनुमान जन्मोत्सव पर वृंदावन बालाजी देवस्थान मंदिर के उद्घाटन समारोह में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और भाजपा के महामंत्री संगन सुनील बंसल ने शिरकत करते हुए उद्घाटन किया। श्री वृंदावन बालाजी मंदिर के संस्थापक ने बताया कि बालाजी देवस्थान एकमात्र ऐसा धर्मस्थल है, जहां हनुमानजी की जन्मकुंडली स्थापित की गई है। इस अनूठे मंदिर में हनुमान जी अपने पांच भाइयों के साथ भक्तों को दर्शन देंगे।

हनुमान जी के जन्मोत्सव पर शनिवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य मंदिर का उद्घाटन किया। इसके साथ हनुमान चालीसा स्तंभ का भी लोकार्पण किया गया। तीन दिवसीय उद्घाटन समारोह में हर दिन सुबह और शाम धार्मिक आयोजन हुए। वृंदावन बालाजी देवस्थान मंदिर में संकटमोचक हनुमानजी के साथ उनके पांच भाई मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान और धृतिमान विराजित होंगे। इनका वर्णन ब्रह्मांड पुराण में है।

समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा वृंदावन बालाजी देवस्थान के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु डा. अनुराग कृष्ण पाठक हनुमानजी के कितने बड़े भक्त हैं, ये उनके प्रवचनों में ही नजर आता है। बाबा नीमकरौरी बाबा की ही प्रेरणा है, वृंदावन बालाजी देवस्थान, उनका ही प्रसाद है। मंदिर में हनुमान चालीसा स्तंभ की स्थापना कर दुनियाभर का नया ऐसा आध्यात्मिक केंद्र बना दिया, जहां आकर हर व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा पूरी तरह खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि हनुमानजी की महिमा का वर्णन करना संभव नहीं, वे सर्वत्र, सर्वत्र व्याप्त और चिरंजीवी हैं। भगवान श्रीराम ने कहा था कि जहां भी राम की चर्चा होगी, वहां हनुमानजी की चर्चा जरूर होगी। ऐसा कोई स्थान नहीं जहां हनुमानजी विराजमान नहीं। वृंदावन की भूमि में पहले से ही ऐसी सकारात्मकता है, जहां आकर हर व्यक्ति की भावनाएं धार्मिक हो जाती हैं।

 

मंच पर रहे मौजूद

 

मंच पर संतबिहारीदास भक्तमाली, संत गोविंदानंद तीर्थ, संत आनंददेव टाटबाबा, कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, विधायक श्रीकांत शर्मा, पूरनप्रकाश, विधायक गोवर्धन ठा. मेघश्याम सिंह, विधायक कोल-अलीगढ़ अनिल पाराशर, एमएलसी ठा. ओमप्रकाश सिंह, रविकांत गर्ग, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह, महापौर डा. मुकेश आर्यबंधु, राधाकृष्ण पाठक, भाजयुमो के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल, संत गोविंदानंद तीर्थ, संत सीताराम दास बाबा, संत बिहारीदास भक्तमाली मौजूद रहे।

 

ये रहे मौजूद

भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा, महानगर अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, नगर अध्यक्ष विनीत शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष पद्मसिंह शर्मा, महंत फूलडोल बिहारीदास, जगद्गरु सुतीक्ष्णदास, महंत हरिबोल बाबा, योगेश द्विवेदी, बलराम दास बाबा, महंत सुंदरदास बाबा, आचार्य बद्रीश, डा. प्रताप पाल शर्मा, जेआर यादव, राजेंद्र द्विवेदी, डा. गोविंदकृष्ण पाठक, अभिषेक कृष्ण पाठक, अरुण कृष्ण पाठक, वरुण कृष्ण पाठक मौजूद रहे। संचालन डा. बीके नागिया ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]