
परिवर्तन कार्यों में और अधिक तेजी लायी जाये : अपर जिलाधिकारी
केवल फिट वाहनों को ही सड़क पर चलने की अनुमति मिले
स्टाम्प राजस्व बढ़ाने हेतु बिल्डरों से वार्ता की जाये
मथुरा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि परिवर्तन कार्यों में और अधिक तेजी लायी जाये। जनपद में चलने वाले वाहनों की निरंतर चेकिंग की जाये और डग्गेमार वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। उन्होंने एआरटीओ से जानकारी ली कि जनपद में कितनी बस व वैन रजिस्टर्ड हैं और उनकी फिटनेस पर क्या कार्यवाही की जा रही है। जिस पर एआरटीओ मनोज वर्मा ने बताया कि 1130 बसें पंजीकृत हैं, 180 बस और वैन को फिटनेस पूर्ण न होने के कारण निलम्बित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में 502 स्कूली बसें फिट हैं, जो संचालित हैं।
श्री पाण्डेय ने निर्देश दिये कि वाणिज्यकर के अधिकारी तहसीलों में जाकर उनके द्वारा भेजी गई आर0सी0 का मिलान करायें तथा तहसीलदार व वाणिज्यकर के अधिकारी संयुक्त रूप से वसूली की कार्यवाही करें। स्टाम्प राजस्व अधिक प्राप्त करने के लिए वह प्राईवेट बिल्डरों से संपर्क करें और ऐसे व्यक्ति जिन्होंने बिना रजिस्ट्री कराये अपने मकान एवं फ्ैलेटों में निवास कर रहे हैं उनकी रजिस्ट्री करवायी जाये।
बैठक में मण्डी, बांट-माप, स्थानीय निकाय, विद्युत, के साथ अन्य विभाग के अधिकारियों से भी उनके द्वारा की गई कार्यवाही पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपने विभाग से संबंधित आईजीआरएस के मामलों को प्रतिदिन अवलोकन करें और किसी भी दशा में कोई संदर्भ डिफोल्टर न हो पाये।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी महावन देवेन्द्र पाल सिंह, गोवर्धन संदीप वर्मा, मांट इन्द्र नन्दन सिंह, छाता कमलेश गोयल, सभी तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।