
चेतक पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले तीन गिरफ्तार
मथुरा। थाना गोविन्द नगर क्षेत्र की मसानी चौकी क्षेत्र अंतर्गत मसानी चौराहा स्थित बीयर के ठेके के समीप गश्त पर जा रहे चेतक मोबाइल पुलिस कर्मियों ने भीड़ को देख कर रोका-टोकी की। आरोप है कि नामजद युवकों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर वर्दी फाड़ दी और उनकी बाइक की चाबी निकाल कर फेंक दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से पकड़ लिया, जबकि एक भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है।
गुरुवार रात गोविंद नगर थाने की चेतक मोबाइल कर्मी रिंकू कुमार, संदीप कुमार बाइक से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त पर थे। रात करीब सवा दस बजे वह मसानी चौराहा की ओर जा रहे थे, तभी बीयर के ठेके के समीप कुछ युवक खड़े दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि चेतक मोबाइल कर्मियों ने उनसे घर जाने को कहा। इसी बात को लेकर वह पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। सिपाहियों के साथ गाली-गलौज, मारपीट करते हुए हमला कर दिया। नामजदों ने सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी, सिपाही द्वारा मोबाइल निकाल कर थाने पर सूचना देने का प्रयास किया गया तो युवकों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन कर तोड़ दिया और बाइक की चाबी निकाल कर फेंक दी। चेतक मोबाइल कर्मियों से अभद्रता मारपीट की सूचना पर थाने से पहुंची पुलिस ने नामजदों में से तीनों यवुकों का पीछा कर पकड़ लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल रहा। थाना गोविन्द नगर प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने हरीशंकर पुत्र बलवीर सिंह, कौशल पुत्र बलवीर सिंह, राकेश सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह को बीयर के ठेके सामने से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने ड्यूटी के दौरान चैतक पर नियुक्त पुलिसकर्मी का0 1504 संदीप यादव व का0 1638 रिंकू के साथ दुर्व्यवहार व अभद्रता की थी।