रेलवे के जीएम ने मथुरा-वृंदावन रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, रेल बस से पहुंचे वृंदावन

 

मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार शुक्रवार मथुरा पहुंचे। जीएम ने मथुरा जंक्शन स्टेशन का निरीक्षण किया। मथुरा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद जीएम वृंदावन पहुंचे। रेल बस से वृंदावन पहुंचे जीएम ने वृंदावन स्टेशन का निरीक्षण किया।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने मथुरा स्टेशन के यार्ड में चल रहे जीएम मॉडलिंग कार्य की समीक्षा की। मथुरा स्टेशन के निरीक्षण के दौरान जीएम ने यात्री सुविधाओं, वेटिंग रूम ,रनिंग रूम,स्टेशन सरकुलेटिंग एरिया ,खानपान सेंटर आदि का निरीक्षण किया।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार शुक्रवार को मथुरा पहुंचे। मथुरा स्टेशन का निरीक्षण करने के बाद शाम को उन्होंने वृंदावन का रूख किया। रेल बस से मथुरा से वृंदावन पहुंचे जीएम ने वृंदावन स्टेशन पहुंच कर प्लेटफॉर्म, रिजर्वेशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे की जमीन के बारे में भी जानकारी ली। दस मिनट के निरीक्षण में जीएम यात्रियों की संख्या बढ़ने पर सुविधाएं बढ़ाने की बात कहते नजर आए। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने उनसे रेलवे की भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत की। जिस पर जीएम ने कार्यवाही करने का भरोसा दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

विज्ञापन बॉक्स
विज्ञापन बॉक्स

Related Articles

Close
[avatar]