
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर मथुरा में निकाली गई जागरूकता रैली
मथुरा। बाल श्रम सामाजिक अभिशाप सतीश चंद्र शर्मा सदस्य किशोर न्याय बोर्ड मथुरा जागरूकता रैली निकाल बाल मजदूरी पर रोक लगाने की मांग विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर रैली जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निः शुल्क शिक्षा केंद्र के सैकडां बच्चो ने जागरूकता रैली निकाली।
आर्थिक एवम सामाजिक रूप से वंचित परिवारों के सैकड़ों बच्चो को काफी वर्षो से शिक्षा एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता एवम किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा द्वारा संचालित जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र के सैकड़ों बच्चो ने बाल मजदूरी के खिलाफ लोगों में जागरूकता लाने के लिए हाथो में नारे लिखी तख्तियां लेकर एवम नारे लगाकर पन्ना पोखर से गोपाल नगर इंड्रिस्ट्रियल एरिया टीचर्स कालोनी तक रैली निकाली।
12जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर बाल श्रम प्रथा को समाप्त करने की लोगो से मांग की गई है। बच्चो के हाथो में बाल श्रम के खिलाफ नारे लिखी हुई पट्टियां लगी हुई थी। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा ने कहा है कि बाल श्रम एक अभिशाप है देश के सभी बच्चों को शिक्षित स्वस्थ, सुपोषित और सुरक्षित जीवन देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हम बच्चों के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराएं हैं। आज के बच्चे कल भविष्य गढ़ेंगे। बच्चों के साथ उनके बाल मन को समझते हुए संवेदनशीलता से व्यवहार किया जाना चाहिए। बच्चों के अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी है सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा ने इस अवसर पर बाल श्रम समाप्त करने के लिए सभी से संकल्प लेने का आग्रह किया ।
इस दौरान संस्था संचालक एवं किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र शर्मा बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती सीमा शर्मा प्रीति राजपूत भारती निशा कुमारी कुमकुम राजपूत तान्या चौहान मोनू सिंह एवम सेंटर पर पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।