
सामूहिक बलात्कार के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
मथुरा / (प्रवीण मिश्रा ) थाना बलदेव अंतर्गत बलात्कार , हत्या , जानलेवा हमला ,लूट आदि के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार प्रभारी निरीक्षक थाना बल्देव मथुरा पुलिस बल के थाना हाजा के मु0अ0सं0 202/2022 धारा 376डी/506 भादवि में नामित अभियुक्त आकाश पुत्र स्व0 श्यामबाबू निवासी ग्राम भरतिया थाना बल्देव मथुरा को कचनाऊ चौराहे से गिरफ्तार कर विधि अपेक्षित कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण अभियुक्त आकाश उपरोक्त द्वारा वादी के भैस के बाडा में वादी की पुत्री के साथ दिनांक 29.05.2022 को अपने साथी के साथ मिलकर वादी की पुत्री के साथ बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देना तथा इस घटना के सम्बन्ध में थाना बल्देव पर मु0अ0सं0 202/2022 धारा 376डी/506 भादवि बनाम आकाश आदि 02 नफर के विरुद्ध पंजीकृत है ।
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश पुत्र स्व0 श्यामबाबू निवासी ग्राम भरतिया थाना बल्देव मथुरा उम्र करीव 28 वर्ष पुलिस द्वारा जानकारी दिया गया