
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने काठमांडू पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच कर लिया बाबा का आशीर्वाद
नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने गुरुवार की सुबह नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रख्यात श्री पशुपतिनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए। बाबा के दर्शन करने के साथ-साथ प्रथम पूजन एवं अभिषेक में शिरकत की। इसके अलावा मंदिर के न्यासी अर्जुन प्रसाद बस्तोला से आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में वह काफी देर तक ठहरे। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र इन दिनों काठमांडू में चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। दौरे का गुरुवार को तीसरा दिन था। तीसरे दिन वह श्री पशुपतिनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन करने पहुंचे।
बाबा के दर्शन करने के अलावा उन्होंने पूजन एवं अभिषक में हिस्सा लिया। बता दें कि तरूण मिश्र ने बुधवार की शाम नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा से मुलाकात की थी। इस दौरान भारत-नेपाल संबंधों के अलावा विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। तरूण मिश्र ने ब्राह्मण महासभा की आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आने के लिए नेपाल के पीएम को न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। तत्पश्चात नेपाल सनातन परिषद द्वारा सम्मान किया गया वही नेपाल के सांसद एवं पूर्व मंत्री अनिल कुमार झा के साथ विचार विमर्श किया उसके उपरांत अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र का पशुपाति क्षेत्र विकास क़ोष के कार्यकारी निर्देशक डा. घनश्याम खटिवडा जी एवं न्यासी श्री अर्जुन प्रसाद बस्तोलाजी द्वारा पशुपाति क्षेत्र में स्वागत किया गया।
ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेपाल के पीएम के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के विषय में भी जानकारी दी गई। इस बैठक में आने के लिए उनसे आग्रह किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। तरूण मिश्र ने बताया कि इस बैठक में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देव भंडारी भी भाग लेने पहुंचेंगी।