
वन महोत्सव के तहत मथुरा में राज्यमंत्री ने किया वृक्षारोपण, छात्र-छात्राओं एवं आमजनता को वितरित किए पौधे
मथुरा। प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग दया शंकर मिश्र ने गणेशरा स्टेडियम के परिसर में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो वृक्षारोपण किया जा रहा है, उसकी सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम सब लोग मिल इस अभियान को सफल बनायेंगे।
श्री मिश्र जी ने आम जनता से अपील की कि पौधा लगाना ही हमारा काम नहीं, बल्कि वृक्ष को बड़ा करना एवं सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जिस समय कोरोना आया था, उस समय लोगों को ऑक्सीजन की बहुत आवश्यकता थी, यदि हम लोग इस अभियान के अन्तर्गत ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायेंगे और उनकी पूर्ण देखभाल अपनी जिम्मेदारी से निभायेंगे, तो कोरोना काल जैसे समय को आसानी से निपट सकते हैं। उन्होंने स्कूल छात्र-छात्राओं, मीडिया कर्मियों तथा आम जनता को वृक्षारोपण हेतु वृक्षों का वितरण कर उनसे वृक्ष को सुरक्षित एवं समुचित व्यवस्थ्ति रूप से लगाने की अपील की।